-->
Blog and Bloggers

Free Download Guru Images

Thursday 28 January 2010

Kavach

कवच

भक्त्त के पास एक कवच होता है !
वह कवच क्या है ?
भक्त्त हर परिस्थिति में संतुष्ट रहता है !
संतुष्टि ही उसका कवच है !
यह संसार एक काँटों का जंगल है !
इस में कहाँ तक बचोगे ?
काँटों से बचने के लिए जूता रूपी कवच पहन लो !
अत इस संसार में संतोष रूपी कवच धारण कर लो !
यदि भयंकर से भयंकर स्थिति है, तब भी संतुष्ट रहो !
सच्चा भक्त्त हर स्थिति में भगवद कृपा का अनुभव करता है !
भक्त्त हार में भी अपना हित ही समझता है !
कुंती ने जान बुझकर कष्टों का वरण किया !
हम लोग इन बातो को सुनते तो बहुत है,
परन्तु कुछ भी जीवन में नही अपनाते !
हमे विशवास रखना चाहिए कि
भगवान के आश्रय में कभी भी अमंगल नही होता

राधे राधे

--
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
Hare Krishna !!

0 comments:

Post a Comment